Dusre Ashre Ki Dua In Hindi । रमज़ान के दूसरे अशरे की दुआ

आज यहां पर आप एक बहुत ही उम्दा दुआ रमज़ान मुबारक के Dusre Ashre Ki Dua In Hindi में जानेंगे साथ ही अरबी और इंग्लिश में भी जानेंगे।

हमने यहां रमज़ान के दूसरे अशरे की दुआ बहुत ही आसान और साफ़ लफ्ज़ों में बताया है। जिसे आप रमज़ान के 11 से 20 तारीख़ तक आसानी से पढ़ सकें।

इसके बाद आपको कहीं और दूसरे अशरे की दुआ नहीं खोजनी पड़ेगी, इसीलिए आप यहां पर ध्यान से पढ़ कर अपने जेहन में बसा लें और अमल में लाएं।

Dusre Ashre Ki Dua In Hindi

अस्तग़्फिरुल्लाह रब्बी मिन कुल्लि ज़म्बिन वा अतूबु इलैहि.

Dusre Ashre Ki Dua In Arabic

اَسْتَغْفِرُ اللہَ رَبِّی مِنْ کُلِّ زَنْبٍ وَّ اَتُوْبُ اِلَیْہِ.

Dusre Ashre Ki Dua In English

Astagfirullah Rabbi Min Qulli Zambeen Wa Atuboo ilaih.

Dusre Ashre Ki Dua Ka Tarjuma

मैं अपने सभी गुनाहों के लिए अपने रब, अल्लाह पाक से माफ़ी मांगता हूँ और उसकी ओर मुड़ता हूँ।

अंतिम लफ्ज़

मेरे प्यारे मोमिनों अब तक तो आप भी इस बा बरकत भरी दुआ को अपने जेहन में बसा ही लिए होंगे और रमज़ान के दूसरे अशरे में इस दुआ को पढ़ सकेंगे।

हमने यहां रमज़ान के दूसरे अशरे की दुआ अरबी, हिंदी और इंग्लिश के बहुत ही साफ़ लफ्ज़ों में लिखा था जिसे आप इसे पढ़ और समझ कर अमल में लाएं।

One thought on “Dusre Ashre Ki Dua In Hindi । रमज़ान के दूसरे अशरे की दुआ

Comments are closed.